/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/04/31-jollyllb.png)
Jolly LLB 2 First Look
अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी' तो आपको याद होगी। अरशद की शानदार एक्टिंग और मजेदार कहानी की वजह से हिट रही 'जॉली एलएलबी' एक बार फिर से दर्शकों को हंसाने आ रही है। इस फिल्म में अरशद की जगह एडवोकेट की भूमिका निभाने आ रहे अक्षय कुमार ने फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' की पहली झलक पेश की।
यह भी पढ़ें- अक्षय ने 30 दिन में खत्म की इस फिल्म की शूटिंग...........
इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार अपने ही अंदाज में केस लड़ेगें, ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि फिल्म के पोस्टर पर ही "द स्टेट वर्सेस जॉली एलएलबी" लिखा है। अक्षय ने फिल्म में वकील की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर और फेसबुक पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया। अक्षय इसमें काली पैंट और सफेद शर्ट पहने, खाने का डिब्बा लिए एक स्कूटर चलाते नजर आ रहे हैं।
And here is the first look of #JollyLLB2 as promised. Ready to meet this Jolly good fellow on 10th Feb. 2017 😉? pic.twitter.com/DQ4m2cToGA
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 2, 2016
फिल्म का निर्देशन सुभाष कुमार ने किया है। फिल्म में खिलाड़ी कुमार के साथ हुमा कुरैशी नजर आयेंगी। साथ ही अन्नू कपुर और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे। 'जॉली एलएलबी 2' 2013 की फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है। पहली फिल्म में अरशद वारसी के साथ बमन ईरानी और अमृता राव थे।
Source : News Nation Bureau