Akshay Kumar: 'बचपन में घरवाले करवाते थे मुजरा,' अक्षय कुमार ने किया खुलासा

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को फिल्मों में आए हुए 30 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन उन्हें छोटी उम्र से ही परफॉर्मिंग आर्ट्स में गहरी दिलचस्पी थी.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को फिल्मों में आए हुए 30 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन उन्हें छोटी उम्र से ही परफॉर्मिंग आर्ट्स में गहरी दिलचस्पी थी.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार( Photo Credit : social media)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को फिल्मों में आए हुए 30 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन उन्हें छोटी उम्र से ही परफॉर्मिंग आर्ट्स में गहरी दिलचस्पी थी. ट्विंकल खन्ना के YouTube शो 'द आइकॉन्स' के एक हालिया एपिसोड के दौरान, अक्षय ने साझा किया कि जब वो छोटे थे तो उनके पिता उन्हें अपने घर आने वाले प्रत्येक अतिथि के लिए प्रदर्शन करने के लिए कहते थे. लोकप्रिय हास्य अभिनेता जॉनी लीवर ट्विंकल के शो में अतिथि थे और अभिनेता इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि लोग उनसे हर समय कैसे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं.

Advertisment

5-6 साल की उम्र से कर रहे ऐसा

अक्षय कुमार ने अपने बचपन का एक किस्सा याद किया और कहा कि जब वह 5-6 साल के थे, तो उनके पिता उन्हें अपने घर आने वाले हर रिश्तेदार के लिए परफॉर्म करने के लिए कहते थे. "यह मेरे बचपन से हुआ है. जब मैं छोटा था, लगभग 5-6 साल का था, तो जब भी कोई रिश्तेदार आता था, तो मेरे पिता कहते थे, 'बेटा, ब्रेक डांस करके दिखा'. अक्षय ने कुछ मूव्स की नकल की और जोर जोर से हंसने लगे. उन्होंने कहा, “मेरी समझ में नहीं आता है कि घर पर कोई रिश्तेदार आता है तो हमारा मुजरा क्यों करते हैं?जॉनी लीवर ने एक और किस्सा याद किया जहां वह किसी के अंतिम संस्कार में गए थे और और वह जॉनी को देखकर कन्फ्यूज हो गया था हंसे की रोए.

जॉनी ने आगे ये  भी साझा किया कि एक बार वह हवाई अड्डे पर काफी परेशान थे क्योंकि उनके टिकट को लेकर कुछ भ्रम था लेकिन एक राहगीर उनके पास आया और उनसे हंसने के लिए कहा क्योंकि उनसे यही उम्मीद की जाती है. "उन्हें लगता है कि हम हमेशा मजाकिया होते हैं. जैसे हमारे पास एक बटन है और यदि आप बटन दबाते हैं, तो हम शुरू करेंगे, ”

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजों और राजनीतिक विश्लेषण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
Newsnationtv.com/topic/exitpollwithnn

Twitter पर  #ExitPollwithNN पर विजिट करें और पाएं कर्नाटक चुनाव की पल-पल की खबर

news nation bolllywood news Latest Hindi news Akshay Kumar video aksha kumar akshay-kumar Akshay Kumar Childhildhood Bollywood News
Advertisment