रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' 25 जनवरी, 2018 को होगी रिलीज
सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म '2.0' की रिलीज डेट को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। जी हां, '2.0' फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।
पहले यह फिल्म दीवाली पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म 25 जनवरी, 2018 को रिलीज होगी। इसके साथ ही टॉलीवुड गलियारों से ये खबरें भी आ रही हैं कि यह फिल्म 'बाहुबली 2' के बाद बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है।
आप सोच रहे होंगे कि हम आपको इतने विश्वास के साथ ये बात क्यों कह रहे हैं। तो आपको बता दें की साउथ फिल्म क्रिटिक लथा श्रीनिवासन ने इसकी पुष्टि करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
Breaking: @superstarrajini@akshaykumar #2.0 set to release on January 25, 2018! @newsx
— Latha Srinivasan (@latasrinivasan) June 19, 2017
और पढ़ें: OMG रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' हुई लीक!
बता दें हाल ही में निर्देशक शंकर की फिल्म के कई सीन्स रिलीज होने से पहले ही सोशल मीडिया पर लीक हो गए। ट्विटर पर यह सीन काफी वायरल हो रहा है। इसके एक भाग में रजनीकांत दिखाई दे रहे हैं, वहीं दूसरे भाग में फिल्म की एक्ट्रेस एमी जेक्सन दिखाई दे रही हैं।
#2Point0 leaked still featuring @superstarrajini and @iamAmyJackson ! pic.twitter.com/GGXkPADf1z
— Saiganesh (@im_saiganesh) June 8, 2017
फिल्म में अक्षय कुमार ने नकारात्मक भूमिका निभाई है। अक्षय कुमार इसमें डॉ. रिचर्ड का किरदार निभा रहे हैं।
और पढ़ें: क्या सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' को जून में रिलीज हो रही इन 4 फिल्मों से मिल सकती है कड़ी टक्कर!
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us