अक्षय कुमार ने फैन्स को दिए दिवाली का तोहफा, इस दिन रिलीज होगा 2.0 का ट्रेलर

रजनीकांत और अक्षय कुमार की भूमिकाओं वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म '2.0' का ट्रेलर 3 नवंबर को जारी होगा. अक्षय ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘तैयार रहें, '2.0' का ट्रेलर तीन नवंबर को आ रहा है.’

रजनीकांत और अक्षय कुमार की भूमिकाओं वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म '2.0' का ट्रेलर 3 नवंबर को जारी होगा. अक्षय ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘तैयार रहें, '2.0' का ट्रेलर तीन नवंबर को आ रहा है.’

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
अक्षय कुमार ने फैन्स को दिए दिवाली का तोहफा, इस दिन रिलीज होगा 2.0 का ट्रेलर

रोबट 2.0

रजनीकांत और अक्षय कुमार की भूमिकाओं वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म '2.0' का ट्रेलर 3 नवंबर को जारी होगा. अक्षय ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘तैयार रहें, '2.0' का ट्रेलर तीन नवंबर को आ रहा है.’ अक्षय इस फिल्म में एक नकारात्मक सुपर हीरो की भूमिका में होंगे, जिसे एस. शंकर ने निर्देशित किया है. यह साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म 2010 में आई 'एंथिरन' का सीक्वल है. 'एंथिरन' को हिंदी में 'रोबोट' के नाम से रिलीज किया गया था. 

Advertisment

साल के शुरू में अपने 51वें जन्मदिन पर अक्षय ने फिल्म में अपने किरदार का पोस्टर अपने प्रशंसकों के लिए जारी किया था.

और पढ़ें :'बधाई हो' से हटवाए जाएं धूम्रपान के दृश्य: दिल्ली सरकार

उन्होंने इसे अपना सर्वाधिक प्रभावशाली किरदार बताया था और कहा था कि यह एक ऐसा किरदार है, जिसके लिए लंबे समय तक उन्हें याद किए जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Rajinikanth Robot 2.0 Akshav kumar robot 2.0 trailer
Advertisment