फिल्म की रिलीज़ से पहले लीक होते लुक और टीज़र निर्माताओं के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे है। कुछ समय पहले बॉलीवुड सितारों ने Say No to Spoilers को प्रमोट किया, जिसमें फिल्म के बारे में कोई भी जानकारी साझा न करने की गुजारिश की थी।
Advertisment
रजनीकांत और अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी '2.0' का टीज़र लीक हो गया है। टीज़र लीक होते ही सोशल मीडिया पर यह बेहद तेज़ी से वायरल हो गया।
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और थलाइवा की '2.0' साल की सबसे महंगी फिल्म है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्वीट करते हुए फिल्म के टीजर के लीक होने की जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, '2.0 टीज़र लीक होना बेहद हैरान कर देनी वाली बात है। उम्मीद है कि फिल्म की टीम इस पर सख्त कदम उठाएगी।'
उन्होंने आगे लिखा, 'अक्सर ऐसी स्थिति में फिल्म की टीम ऑफिशियल टीजर जल्द से जल्द इस नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करती है। हालांकि, अभी पता नहीं के टीज़र रिलीज़ होगा कि नहीं।'
Shocking to know #2point0Teaser is leaked on-line.. Hope the team takes strict action on the culprits..
Usually, the team releases the official teaser immediately to contain the damage..
Not sure, if the teaser is fully ready now or if the timing is right to release it now..
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह मूवी 400 करोड़ के बजट में बनी है। यह एशिया की सबसे महंगी फिल्म होगी। बता दें कि '2.0' साल 2010 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर मूवी 'इथिरन' की सीक्वल है। इसमें रजनीकांत और ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
इस मूवी में रोबोट्स और इंसानों की अलग-अलग दुनिया के बीच की भिड़ंत दिखाई जाएगी। इस फिल्म में वहीं एमी जैक्सन मुख्य नायिका के रूप में नजर आएंगी।
'2.0' का मेकिंग वीडियो
पिछले साल '2.0' का मेकिंग वीडियो रिलीज़ किया था जिसमे में दिखाया गया कि किस तरह से दोनों एक्टर्स का मेकअप किया जाता है।