/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/13/26-apte.jpg)
अक्षय कुमार और राधिका आप्टे (ट्विटर)
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की 'पैडमैन' का एक और नया पोस्टर रिलीज हो गया है। इस पोस्टर में अक्षय और राधिका आप्टे देसी अंदाज में नजर आ रहे है।
राधिका आप्टे का देसी लुक उनपर खूब जच रहा है।'पैडमैन' अगले साल 26 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
'पैडमैन' के नए पोस्टर में डबल धमाके का डोज़ है क्योंकि इसमें ट्रेलर रिलीज डेट आउट का भी हिंट दिया गया है।
My wife also asking when trailer coming?#PadMan, this Republic Day, 26.01.18. @PadManTheFilm@sonamakapoor@radhika_apte@mrsfunnybones@SonyPicsIndia@kriarj#RBalkipic.twitter.com/y3H7tCAS2H
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 13, 2017
इससे पहले रिलीज हुए पोस्टर में अक्षय कुमार हाथों में रूई लिए मुस्कुरा रहे है। इस फिल्म में पंचलाइन दी गई है- सुपरहीरो है ये पगला।
पैडमैन कहता है : सिर्फ सनकी मशहूर होते हैं!@PadManTheFilm@sonamakapoor@radhika_apte@mrsfunnybones@SonyPicsIndia@kriarj#RBalki#PadManTalks#26Jan2018pic.twitter.com/egg0kcYeYC
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 4, 2017
और पढ़ें: शादी के बाद विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की ये फोटो हुई VIRAL
अक्षय कुमार की 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स के जीवन पर आधारित है।
अरुणाचलम ने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे और इस तरह एक क्रांतिकारी कदम को अंजाम दिया था।
'पैडमैन' का डायरेक्शन आर. बाल्की कर रहे हैं। यह फिल्म ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है। यह पहला मौका होगा जब दोनों एक साथ इस तरह जुड़ेंगे।
और पढ़ें: अमूल ने खास अंदाज में विराट और अनुष्का को दी बधाई
'पैडमैन' में राधिका आप्टे और सोनम कपूर, अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
इसके पहले अक्षय कुमार 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' के जरिए शौचालय की समस्या को सामने लेकर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने में कामयाब रही थी।
और पढ़ें:जायरा वसीम छेड़खानी मामला: सहयात्री ने किया आरोपी का बचाव
Source : News Nation Bureau