अक्षय कुमार जल्द ही सोनम कपूर और राधिका आप्टे के साथ 'पैडमैन' में नजर आने वाले हैं। इसके पहले उन्होंने दोनों अभिनेत्रियों के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
राधिका इस फिल्म में अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। वह देसी अवतार में हैं तो सोनम कपूर शर्ट-पैंट पहने शहरी लुक में दिख रही हैं। दोनों ही तस्वीर में अक्षय अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: 'अंगूरी भाभी' इस प्रोड्यूसर से करने वाली हैं शादी!
अक्षय ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'वह कारण, जिसकी वजह से वह पैडमैन बना.. जानिए 26 जनवरी 2018 को।' बता दें कि यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगनंथा नाम के शख्स के जीवन पर आधारित है। इन्होंने महिलाओं की परेशानियों को देखते हुए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे।
यह ट्विंकल खन्ना के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है। 'पैडमैन' का निर्देशन आर बाल्की कर रहे हैं।
इसके पहले अक्षय कुमार 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' के जरिए शौचालय की समस्या को सामने लेकर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी। अक्षय जल्द ही रजनीकांत के साथ '2.0' में भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: आराध्या बच्चन बर्थडे: अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर
Source : News Nation Bureau