अक्षय कुमार ने आमिर के लिए टाली 'बच्चन पांडेय' की रिलीज

अक्षय ने 'बच्चन पांडेय' की रिलीज की नई तारीख के साथ फिल्म का नया लुक भी शेयर किया

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
अक्षय कुमार ने आमिर के लिए टाली 'बच्चन पांडेय' की रिलीज

बच्चन पांडेय( Photo Credit : फोटो- @akshaykumar Instagram)

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की 'लाल सिंह चड्ढा' की क्रिसमस पर सोलो रिलीज को सुरक्षित रखने के लिए अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी फिल्म की रिलीज टाल दी है. इससे पहले आमिर खान की हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक फिल्म 25 दिसंबर को अक्षय की फिल्म 'बच्चन पांडेय' के साथ रिलीज होने वाली थी. हालांकि अब फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और अक्षय ने आमिर के अनुरोध पर अपनी फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप ने गृह मंत्री अमित शाह को कहा 'जानवर', Tweet में बोले- इतिहास थूकेगा...

आमिर ने सोमवार को ट्वीट किया, 'कभी-कभी यह सब सिर्फ बात करने से हो जाता है. मेरे दोस्त अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला का शुक्रिया, जो उन्होंने अपनी फिल्म 'बच्चन पांडेय' की रिलीज को मेरे अनुरोध पर आगे बढ़ा दिया. मैं उन्हें उनकी फिल्म को लेकर शुभकामनाएं देता हूं. इसे लेकर आशान्वित हूं.'

View this post on Instagram

New look, new release date. Coming on 22nd January, 2021. In and as #BachchanPandey! #SajidNadiadwala @farhadsamji @kritisanon

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

आमिर की पोस्ट पर अक्षय ने प्रतिक्रिया दी, 'कभी भी आमिर, हम सारे दोस्त यही हैं.' इसके साथ ही अक्षय ने 'बच्चन पांडेय' की रिलीज की नई तारीख के साथ फिल्म का नया लुक भी शेयर किया. 'बच्चन पांडेय' अब 22 जनवरी 2021 को रिलीज होगी.

Source : IANS

akshay-kumar Film Bachchan Pandey
      
Advertisment