एक्शन फिल्मों से अपना सिनेमाई सफर शुरू करने वाले अक्षय कुमार कुछ सालों से सोशल मैसेज देने वाली फिल्मों में अपने बेहतर अभिनय से दिलों पर छाप छोड़ने में कामयाब हुए है।
'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के बाद मासिक धर्म चक्र के दौरान स्वच्छता के विषय पर आधारित अक्षय कुमार की 'पैडमैन' की क्रिटिक्स से लेकर उनके फैंस तक को खूब पसंद आई।
मासिक धर्म ने जुड़ी भ्रांतियों को खत्म करने के प्रयास में महाराष्ट्र सरकार 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक खास योजना शुरू करने जा रही है। छात्रों और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सस्ते दाम पर सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने के लिए 'अस्मिता योजना' शुरू करने जा रही है।
इस योजना के तेह सिर्फ पांच रूपये प्रति पैकेट में जिला परिषद् स्कूलों की छात्रों को सैनिटरी पैड उपलब्ध करवाया जाएगा। ग्राम विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यह योजना औपचारिक रूप से आठ मार्च को शुरू की जाएगी।
इस योजना को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और एक्टर अक्षय कुमार लॉन्च करेंगे। कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने मुंबई सेंट्रल एसटी बस डिपो पर सैनिटरी वेंडिंग मशीन स्थापित की।
और पढ़ें: प्रिया प्रकाश बनी 'अमूल गर्ल', पोस्टर पर दिखा कुछ ऐसा अंदाज
मासिक धर्म और इसके दौरान स्वच्छता को लेकर जागरूकता फ़ैलाने के लिए अक्षय कुमार का साथ महाराष्ट्र सरकार दे रही है। बता दें कि अस्मिता योजना' की घोषणा महिला एवं बाल और ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने पिछले साल की थी।
बॉक्स ऑफिस पर हिट पैडमैन
9 फरवरी को रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की पैडमैन बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने में कामयाब रही है। इस फिल्म की क्रिटिक्स से लेकर फैंस तक ने काफी सराहना की।
और पढ़ें: बिग बी ने ट्विटर पर मांगी नौकरी, इन दो एक्ट्रेस के साथ करना चाहते है काम
राजस्थान में टैक्स-फ्री होगी पैडमैन
अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' राजस्थान में टैक्स फ्री होगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की थी।
बता दें 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स के जीवन पर बेस्ड फिल्म है, अरुणाचलम ने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे और इस तरह एक क्रांतिकारी कदम को अंजाम दिया था।
डायरेक्टर आर. बाल्की की इस फिल्म में अक्षय के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी कैमियो रोल है।
और पढ़ें: अर्शी के बाद ब्राइडल अवतार में नज़र आईं शिल्पा शिंदे, वायरल हुई तस्वीरें
Source : News Nation Bureau