
फाइल फोटो
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को बॉलीवुड में ब्रेक दिलाने वाले प्रोड्यूसर रवि श्रीवास्तव आज भुखमरी की कगार पर हैं। वह सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम से परेशान हैं। उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं और उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। वहीं, अक्षय कुमार ने उनकी मदद के लिए अपनी टीम भेजी है। अक्षय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
Yes sir, my team has reached out to him...already taken care of 🙏🏻 https://t.co/14w1oS3k9d
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 20, 2016
@akshaykumar producer Ravi Shrivastava , who was your old friend ,needs ur help . please read this https://t.co/HaOxeEpFWN
— sanyog shrivastava (@sanyogs) October 20, 2016
निर्माता और पब्लिसिटी डिजाइनर रवि मुंबई में एक किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने ही अक्षय कुमार को उनकी पहली फिल्म 'सौगंध' दिलाने में उनकी मदद की थी। उन्होंने अपनी एक फिल्म में अक्षय को साइन भी किया था।
रवि ने बताया कि वह चलने-फिरने में असमर्थ हैं। दो महीने से ठीक से खाना भी नहीं खाया है। अभी तक पांच हॉस्पिटल में डॉक्टरों से इलाज करा चुके हैं, लेकिन दोनों किडनियां खराब हो गई हैं। डॉक्टर ने दोनों किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए कहा है, लेकिन अब उनके पास पैसे नहीं हैं।
अपने परिवार के बारे में रवि श्रीवास्तव ने बताया कि उनके परिवार में कोई नहीं है। शादी के 10 साल बाद पत्नी की मौत हो गई थी। एक बेटी की शादी हो चुकी है, जिसे शादी के बाद घर दे दिया था।