New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/05/14-akki.jpg)
अक्षय कुमार (ट्विटर)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अक्षय कुमार (ट्विटर)
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने शुक्रवार को 'केसरी' की शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय ने कहा कि यह उनकी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है।
फिल्म की पहली झलकी जारी करते हुए अक्षय ने ट्वीट किया, 'यह साझा करते हुए गर्व और कृतज्ञता महसूस कर रहा हूं। वर्ष 2018 की शुरुआत 'केसरी' के साथ। मेरी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म और जुनूनी है। हमेशा की तरह आपकी शुभकामनाएं चाहिए।'
अक्षय कुमार और करण जौहर मिल कर फिल्म का निर्माण करेंगे। अक्षय मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' की कहानी पर आधारित होगी और 2019 में होली के मौके पर रिलीज की जाएगी। इसके निर्देशक अनुराग सिंह हैं।
'केसरी' की पहली झलकी में अक्षय संतरी पगड़ी और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: VIDEO: 'पैडमैन' के नए गाने में दिखी अक्षय-सोनम की केमिस्ट्री
Feeling nothing but immense pride and gratitude while sharing this. Beginning my 2018 with #KESARI, my most ambitious film and a lot of passion. Need your best wishes as always 🙏🏻 @dharmamovies@iAmAzure @SinghAnurag79 pic.twitter.com/NOQ5x7FKRK
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 5, 2018
गौरतलब है कि अक्षय की एक और फिल्म 'पैडमैन' 26 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसमें सोनम कपूर और राधिका आप्टे लीड एक्ट्रेस हैं। यह फिल्म सामाजिक मुद्दे पर आधारित है।
ये भी पढ़ें: एक बार फिर धमाल मचाने आ गया 'नागिन 3', टीजर हुआ रिलीज
Source : News Nation Bureau