Box Office Collection: अक्षय कुमार का फिर दिखा दम, पहले दिन ही 'केसरी' ने कमाए 21 करोड़ से ज्यादा

अभिनेता अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म 'केसरी' ने रिलीज होने के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Box Office Collection: अक्षय कुमार का फिर दिखा दम, पहले दिन ही 'केसरी' ने कमाए 21 करोड़ से ज्यादा

Kesari

अभिनेता अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म 'केसरी' ने रिलीज होने के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. व्यापार विश्लेषक तरुण आदर्श ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'केसरी' की शोर है. बॉक्स ऑफिस पर आग लग गई..सुबह/दोपहर (होली त्योहार) में सीमित शो के बाद 3-4 बजे से बिजनेस में भारी इजाफा देखा गया. आगे..शाम के शो में कमाई 21.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.'

Advertisment

इस फिल्म के सह-निर्माता फिल्मकार करण जौहर ने ट्वीट किया, 'हमारी फिल्म 'केसरी' को इतना ज्यादा प्यार देने के लिए आभार.' अनुराग सिंह निर्देशित 'केसरी' सन् 1897 में सारागढ़ी में हुए ऐतिहासिक संग्राम पर आधारित है.

और पढ़ें: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के इस गाने ने YouTube पर मचाया तहलका, 2 दिन में इतनी बार देखा गया Song

ब्रिटिश शासन के दौरान सारागढ़ी (अब पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वा में) उत्तरी-पश्चिमी सीमांत प्रांत था, जहां 36वें सिख रेजीमेंट (अब सिख रेजीमेंट की चौथी बटालियन) के 21 सिखों ने एक सैन्य चौकी को बचाने के लिए 10,000 अफगान व ओराकजाई कबायलियों से लड़ाई लड़ी थी.

Source : IANS

Parineeti Chopra kesari akshay-kumar kesari box office collection
      
Advertisment