Advertisment

आज OMG 2 का ट्रेलर लॉन्च नहीं करेंगे अक्षय कुमार, इमोशनल कर देगी वजह

मशहूर आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन देसाई का निधन हो गया था. डायरेक्टर की अचानक मौत से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
kshay Kumar Nitin Desai

OMG 2 Trailer Launch( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

OMG 2 Trailer Launch: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपकमिंग फिल्म ओह माय गॉड 2 (Oh My God 2) को लेकर चर्चा में हैं. आज 2 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने वाला था. हालांकि, मेकर्स फिल्म को सर्टिफिकेट मिलने का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अक्षय कुमार ने OMG 2 का ट्रेलर पोस्टपोन करने की जानकारी दी है. एक्टर ने इसके पीछे की वजह भी बताई है. उन्होंने एक ट्वीट करके आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के निधन पर शोक जाहिर किया. एक्टर ने देसाई के लिए श्रद्धांजलि के रूप में ट्रेलर लॉन्च को पोस्टपोन कर दिया है.  

आज 2 अगस्त को मशहूर आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन देसाई का निधन हो गया था. डायरेक्टर की अचानक मौत से जनता के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री को भी झटका लगा है. देसाई के साथ काम कर चुके लोगों सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपना दुख जाहिर किया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई सितारों ने शोक जताया था. इनमें अक्षय कुमार भी शामिल हैं. एक्टर ने बताया कि नितिन देसाई के सम्मान में मेकर्स ओएमजी 2 के ट्रेलर लॉन्च को स्थगित कर रहे हैं. 

अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा, “नितिन देसाई के निधन के बारे में जानकर अविश्वसनीय दुख हुआ. वह प्रोडक्शन डिजाइन के दिग्गज थे और हमारे सिनेमा जगत का एक बड़ा हिस्सा थे. उन्होंने मेरी कई फिल्मों में काम किया...यह बहुत बड़ी क्षति है.' सम्मान के तौर पर हम आज ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज नहीं कर रहे हैं,' कल सुबह 11 बजे इसे लॉन्च करेंगे. शांति."

अक्षय कुमार के अलावा एक्टर रितेश देशमुख ने ट्विटर पर लिखा, “यह जानकर गहरा सदमा लगा कि #नितिनदेसाई, एक महान प्रोडक्शन डिजाइनर, जिन्होंने भारतीय सिनेमा के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिया है, अब नहीं रहे. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं उन्हें वर्षों से जानता था...मृदुभाषी, विनम्र, महत्वाकांक्षी और दूरदर्शी...तुम याद आओगे मेरे दोस्त. शांति."

परिणीति चोपड़ा ने भी शोक जाहिर करते हुए पोस्ट लिखा, “नितिन सर के बारे में सुनकर दिल टूट गया उनके अभूतपूर्व कार्य, बुद्धिमत्ता और कलात्मकता को हमेशा याद किया जाएगा. आपकी आत्मा को शांति मिले सर.”

Source : News Nation Bureau

नितिन देसाई सुसाइड Nitin Desai Suicide नितिन देसाई बजरंगी भाईजान 2 OMG 2 ओह माय गॉड नितिन देसाई निधन nitin desai akshay-kumar OMG 2 Trailer अक्षय कुमार Nitin Desai Death
Advertisment
Advertisment
Advertisment