/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/03/30-DVGlN6SVoAE-Ho_.jpg)
फिल्म 'गोल्ड' का टीजर पांच फरवरी को जारी होगा। इसमें अभिनेता अक्षय कुमार पहली बार रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ मिल कर काम कर रहे हैं।
'गोल्ड' सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म है, जिसमें 1948 के दौरान लंदन में हुए ओलंपियाड खेल की कहानी पेश की जाएगी, जब एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में भारत ने अपने पहला ओलंपिक पदक जीता था।
फिल्म की शैली को ध्यान में रखते हुए, यह फिल्म 2018 में स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज की जाएगी।
एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित और रीमा कागती द्वारा निर्देशित 'गोल्ड' 15 अगस्त, 2018 को रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 11 के बाद चमकी हिना खान की किस्मत, यहां बिखेरेंगी फैशन का जलवा
हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। जिसके बाद 'गोल्ड' टीम ने मुंबई के उपनगरीय इलाके में शूटिंग समाप्त होने की खुशी मनाई थी।
पार्टी में फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, निर्देशक रीमा कागती, अक्षय कुमार, मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध और कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस मौजूद थे। इस पार्टी का आयोजन समुद्र किनारे किया गया था।
The song has ended.. humming the tunes❤️ #mostspecialevening #mostspecialhoomans #wrap #teamGOLD
A post shared by mon (@imouniroy) on Dec 20, 2017 at 11:50am PST
अपने बर्थडे पर अक्षय कुमार ने इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था। इस पोस्टर में एक गोल्ड मेडल के अंदर अक्षय कुमार की तस्वीर नजर आ रही है, जिसे अभी तक कई लोग लाइक कर चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: करणी सेना ने वापस लिया विरोध प्रदर्शन, कहा- हर राज्य में रिलीज हो पद्मावत
Source : News Nation Bureau