अक्षय कुमार की 'गोल्ड' का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म के ट्रेलर के बाद पहला गाना रिलीज़ हो गया है। इस रोमांटिक गाने में अक्षय और मौनी की शानदार केमिस्ट्री नज़र आ रही है।
इस गाने में मौनी और अक्षय कुमार की केमिस्ट्री को देख आप उनके फैन हो जाएंगे। दोनों सितारें बंगाली लुक में खूब जच रहे है। पीली साड़ी में मौनी बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है।
वहीं अक्षय कुमार का काफी हटकर अंदाज़ नज़र आ रहा है। कुछ घंटे पहले रिलीज़ हुए इस गाने को 12 लाख लोग देख चुके है। अक्षय कुमार की गोल्ड का ये गाना यूट्यूब पर 20 नंबर पर ट्रेंडिंग पर है।
फैंस ने कमेंट बॉक्स को तारीफों से गुलज़ार कर दिया है।
'गोल्ड' के पहले गाने 'नैनो से बांधी' के लॉन्च के मौके पर अक्षय कुमार और मौनी रॉय नज़र आये। मौनी रॉय हल्की हरी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नज़र आई।
Mumbai: Actors Akshay Kumar and Mouni Roy at the launch of “Naino Se Baandhi” - a song from their upcoming film 'Gold'. The film will release on August 15. pic.twitter.com/7pnoZW6X51
देश ने 12 अगस्त 1948 में ओलंपिक के दौरान एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता था। अक्षय कुमार फिल्म में एक हॉकी खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं जिसने ओलंपिक में भारत को अपना पहला स्वर्ण पदक जिताया था।
इस फिल्म में भारत के लिए पहला 'गोल्ड' जीतने की चाह रखने वाले एक आदमी के सपने को दर्शाया गया है।
अक्षय कुमार पहली बार एक्सल इंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के साथ काम कर रहे हैं।
रीमा कागती के निर्देशन मे बनी इस फिल्म के जरिये टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय बॉलीवुड में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही है। 'गोल्ड' 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी।