फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने टीम के साथ अपनी अगली फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग खत्म होने पर जश्न मनाया। बीती रात 'गोल्ड' टीम ने मुंबई के उपनगरीय इलाके में शूटिंग समाप्त होने की खुशी मनाई।
पार्टी में फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, निर्देशक रीमा कागती, अक्षय कुमार, मौनी रॉय, कुणाल कपूर, अमित साध और कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस मौजूद थे। इस पार्टी का आयोजन समुद्र किनारे किया गया था।
'गोल्ड' अंतर्राष्ट्रीय हॉकी में आजाद भारत द्वारा जीते गए पहले स्वर्ण पदक पर आधारित है। फिल्म को ब्रिटेन और भारत में फिल्माया गया है।
ये भी पढ़ें: Watch: मुंह में नोट दबाकर अनुष्का ने किया डांस
👱🏻♀️🦋
A post shared by mon (@imouniroy) on Dec 21, 2017 at 2:58am PST
इस मौके पर रितेश सिधवानी ने कहा, 'शूटिंग खत्म कर एक अलग तरह का अनुभव हो रहा है। इस फिल्म में हर किसी ने बहुत मेहनत की है। उम्मीद है, जब फिल्म रिलीज होगी तो सभी को पसंद आएगी।'
एक्सेल इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है। रीमा कागती द्वारा निर्देशित 'गोल्ड' 15 अगस्त 2018 को देशभर में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: सलमान-शिल्पा के कमेंट पर भड़का वाल्मीकि समाज
Source : IANS