इसलिए 'जो जीता वही सिंकदर' में एक साथ नहीं दिख पाए आमिर-अक्षय

अभी तक आमिर खान और अक्षय कुमार ने एक साथ किसी भी फिल्म में नहीं दिखे हैं। लेकिन आप ये जानकार हैरान हो जाएंगे कि यह उनके शुरुआती करियर के दौरान 'जो जीता वही सिकंदर' फिल्म से संभव हो जाता।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
इसलिए 'जो जीता वही सिंकदर' में एक साथ नहीं दिख पाए आमिर-अक्षय

gettyimages

अभी तक आमिर खान और अक्षय कुमार ने एक साथ किसी भी फिल्म में नहीं दिखे हैं। लेकिन आप ये जानकार हैरान हो जाएंगे कि यह उनके शुरुआती करियर के दौरान 'जो जीता वही सिकंदर' फिल्म से संभव हो जाता।

Advertisment

मामी फिल्म फेस्टिवल के दौरान इस सुपरहिट फिल्म के कलाकार आमिर खान, आयशा जुल्का के साथ मामिक सिंह, दीपक तिजोरी को अक्षय से मिलने का मौका मिला। सभी ने इस फिल्म से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए।

कोरियोग्राफर फरहा खान ने खुलासा किया कि अक्षय कुमार ने भी 'जो जीता वही सिंकदर' के लिए ऑडिशन दिया था। फराह के मुताबिक, कई एक्टर्स हैं जिन्होंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था। अक्षय ने भी ऑडिशन दिया था, वो भी आमिर के गार्डेन में।

ये भी पढ़ें, आमिर के फिल्म छोड़ने की वजह बनें किंग खान

इस पर आमिर ने बीच में टोकते हुए फराह से पूछा कि किस रोल के लिए अक्षय ने ऑडिशन दिया था, इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'तुम्हारा रोल नहीं था, बल्कि दीपक तिजोरी का।' इसके बाद आमिर ने फराह से पूछा कि तो आपने अक्षय को रिजेक्ट कर दिया? इस पर फराह ने कहा कि उन्होंने नहीं, बल्कि फिल्म के डायरेक्टर मंसूर खान ने। तो अगर उन्होंने रिजेक्ट नहीं किया होता तो 'जो जीता वही सिकंदर' में आमिर और अक्षय की जोड़ी नजर आ जाती।

HIGHLIGHTS

  •  अक्षय कुमार ने भी 'जो जीता वही सिंकदर' के लिए दिया था ऑडिशन 
  •   फिल्म के डायरेक्टर मंसूर खान ने अक्षय को किया था रिजेक्ट 

Source : News Nation Bureau

Jo Jeeta Wohi Sikander actor aamir khan Actor Akshay Kumar
      
Advertisment