/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/21/goodnews-66.jpg)
#GoodNews में नजर आएंगे अक्षय, करीना, कियारा और दिलजीत (फाइल फोटो)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की अपकमिंग मूवी 'गुड न्यूज' (#GoodNews ) को रिलीज डेट मिल गई है. यह फिल्म 6 सितंबर 2019 को रिलीज होगी. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.
इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है, जबकि धर्मा प्रोडक्शन इसे प्रोड्यूस करेगी. यह पहली बार नहीं है, जब अक्षय और करीना एक साथ दिखेंगे. इससे पहले दोनों 'अजनबी', 'कमबख्त इश्क', 'टशन', 'गब्बर' और 'बेवफा' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं, करीना 'उड़ता पंजाब' में दिलजीत के साथ काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: ऋषि कपूर को भा गई #UriTheSurgicalStrike, फिल्म देखने के बाद किया ये Tweet
Akshay Kumar, Kareena Kapoor Khan, Diljit Dosanjh and Kiara Advani... #GoodNews to release on 6 Sept 2019... Directed by Raj Mehta... Produced by Dharma Productions. pic.twitter.com/UxzhBpXsJU
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2019
'गुड न्यूज' हास्यस्पद एक पारिवारिक फिल्म है. इसमें करीना और अक्षय शादीशुदा जोड़े की भूमिका में हैं.
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी 1 या 2 नहीं, बल्कि 5 फिल्में रिलीज होंगी. वह 'केसरी', 'हाउसफुल 4', 'मिशन मंगल', 'सूर्यवंशी' और 'गुड न्यूज' में नजर आएंगे.
Source : News Nation Bureau