#10YearChallenge के साथ अक्षय कुमार और करीना कपूर ने कुछ यूं सुनाई Good News

अक्षय कुमार और करीना कपूर खान बहुत जल्द गुड न्यूज सुनाने वाले हैं. अरे... हम बात कर रहे हैं Good News फिल्म की. जी हां, दोनों एक्टर्स सालों बाद एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. इसमें दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी होंगे.

अक्षय कुमार और करीना कपूर खान बहुत जल्द गुड न्यूज सुनाने वाले हैं. अरे... हम बात कर रहे हैं Good News फिल्म की. जी हां, दोनों एक्टर्स सालों बाद एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. इसमें दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी होंगे.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#10YearChallenge के साथ अक्षय कुमार और करीना कपूर ने कुछ यूं सुनाई Good News

अक्षय कुमार और करीना कपूर खान (फोटो: Twitter)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) बहुत जल्द गुड न्यूज सुनाने वाले हैं. अरे... हम बात कर रहे हैं Good News फिल्म की. जी हां, दोनों एक्टर्स सालों बाद एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे. इसमें दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी होंगे. इस मूवी की शूटिंग 23 जनवरी 2019 से शुरू हो गई है.

Advertisment

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '2009 से 2019... #GoodNews है कि बहुत कुछ नहीं बदला है. शूट का पहला दिन है... अपनी शुभकामनाएं भेजे!'

ये भी पढ़ें: 19 साल पहले प्रियंका गांधी वाड्रा पर बन रही थी बायोपिक, जानें क्यों नहीं हो पाई रिलीज 

इस फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है, जबकि धर्मा प्रोडक्शन इसे प्रोड्यूस करेगी. यह पहली बार नहीं है, जब अक्षय और करीना एक साथ दिखेंगे. इससे पहले दोनों 'अजनबी', 'कमबख्त इश्क', 'टशन', 'गब्बर' और 'बेवफा' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वहीं, करीना 'उड़ता पंजाब' में दिलजीत के साथ काम कर चुकी हैं.

'गुड न्यूज' हास्यस्पद एक पारिवारिक फिल्म है. इसमें करीना और अक्षय शादीशुदा जोड़े की भूमिका में हैं. यह फिल्म 6 सितंबर 2019 को रिलीज होगी.

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar kareena kapoor khan Kiara advani Diljit Dosanjh Good news
Advertisment