/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/11/bala-housefull-3-95.jpg)
अक्षय कुमार( Photo Credit : ट्विटर)
जबहदस्त डांस मूव्स और एक्सप्रेशन के साथ रिलीज हुआ हाउसफुल 4 का नया गाना शैतान का साला से अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. अब अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्म गुड न्यूज के साथी एक्टर्स के साथ बाला चैलेंज लिया है. जिसमें उनके साथ करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी बाला के डांस मूव्स करते दिखाई दे रहे हैं.
बाला चैलेंज (Bala Challenge) के इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय (Akshay Kumar) ने अपनी दोनों मूवीज हाउसफुल 4 (HouseFull 4) और गुड न्यूज (Good News) के रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. फिल्म गुड न्यूज इस साल 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
It’s time to party when it’s a HOUSEFULL of GOOD NEWWZ!DIWALI ho ya CHRISMAS,please dont miss this!#GoodNewwz arriving on Dec 27👶🏻@karanjohar@apoorvamehta18#KareenaKapoorKhan@diljitdosanjh@Advani_Kiara@raj_a_mehta@ShashankKhaitan@DharmaMovies#CapeOfGoodFilms@ZeeStudios_pic.twitter.com/HdsB3XYOCM
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 11, 2019
बता दें कि गुड न्यूज की शूटिंग इस साल अप्रैल में खत्म हुई है. इससे पहले दो बार फिल्म की रिलीज डेट बदल चुकी है. पहले यह फिल्म 6 सितंबर और फिर 29 सितंबर को रिलीज हो रही थी. फिलहाल अब यह 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है.
अगर हाउसफुल के बारे में बात करें तो फिल्म इस साल 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो