करीना,कियारा और दिलजीत के साथ अक्षय ने किया #BalaChallenge, डांस मूव्स के साथ दिया 'गुड न्यूज'

गुड न्यूज की शूटिंग इस साल अप्रैल में खत्म हुई है. इससे पहले दो बार फिल्म की रिलीज डेट बदल चुकी है. पहले यह फिल्म 6 सितंबर और फिर 29 सितंबर को रिलीज हो रही थी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
करीना,कियारा और दिलजीत के साथ अक्षय ने किया #BalaChallenge, डांस मूव्स के साथ दिया 'गुड न्यूज'

अक्षय कुमार( Photo Credit : ट्विटर)

जबहदस्त डांस मूव्स और एक्सप्रेशन के साथ रिलीज हुआ हाउसफुल 4 का नया गाना शैतान का साला से अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. अब अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्म गुड न्यूज के साथी एक्टर्स के साथ बाला चैलेंज लिया है. जिसमें उनके साथ करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी बाला के डांस मूव्स करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisment

बाला चैलेंज (Bala Challenge) के इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय (Akshay Kumar) ने अपनी दोनों मूवीज हाउसफुल 4 (HouseFull 4) और गुड न्यूज (Good News) के रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. फिल्म गुड न्यूज इस साल 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने अब तक नहीं देखी शाहिद कपूर की Kabir Singh, कहा- ऐसे कैरेक्टर में विश्वास नहीं...

बता दें कि गुड न्यूज की शूटिंग इस साल अप्रैल में खत्म हुई है. इससे पहले दो बार फिल्म की रिलीज डेट बदल चुकी है. पहले यह फिल्म 6 सितंबर और फिर 29 सितंबर को रिलीज हो रही थी. फिलहाल अब यह 27 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है.

अगर हाउसफुल के बारे में बात करें तो फिल्म इस साल 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

akshay-kumar Bala Challenge Akshay Kumar Housefull 4
      
Advertisment