
अक्षय ने ट्विटर पर शेयर की तस्वीर
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' की शूटिंग के लिए मथुरा के नंदगांव पहुंचे। उन्होंने ट्वीटर पर गांव का वीडियो शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक फोटो भी शेयर की, जिसमें वह कैप्टन बने हुए हैं।
दरअसल, अक्षय कुमार हेलिकॉप्टर से नंदगांव पहुंचे थे। उन्होंने आसमान में उड़ रहे हेलिकॉप्टर से ही गांव की खूबसूरती को कैमरे में कैद कर लिया। अक्षय ने कहा, 'ये नंदगांव है, बहुत सुंदर गांव, जहां मैं इस वक्त शूटिंग कर रहा हूं...ज़रा ध्यान से देखिए, भगवान कृष्ण का मंदिर है ये...जय श्रीकृष्ण!!'
Arriving at our destination Nandgaon in a few minutes for the shoot of @ToiletTheFilm! Meanwhile enjoy the aerial view 😁 Jai Shree Krishna🙏🏻 pic.twitter.com/W5RYFbM9W9
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 21, 2016
वहीं, अक्षय ने अपनी फोटो का कैप्शन लिखा, ...और मैं आपका कैप्टन मिस्टर अक्षय कुमार बोल रहा हूं... क्या आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि हम कहां जा रहे हैं 😉 #EverydayIsAnAdventure
And this is your Captain Mr. Kumar speaking...can you guess where are we heading 😉 #EverydayIsAnAdventurepic.twitter.com/WYG4qv1PR8
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 21, 2016
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। नीरज पांडे की इस फिल्म में मोदी के स्वच्छता अभियान के साथ भरपूर कॉमेडी मसाला है। इसमें अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर भी नज़र आएंगी। पहले इस फिल्म के फरवरी में रिलीज होने की अटकले थीं, लेकिन बाद में निर्माताओं ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए रिलीज़ डेट घोषित कर दी। यह फिल्म 2 जून 2017 को रिलीज होगी।
HIGHLIGHTS
- फिल्म की शूटिंग के लिए मथुरा पहुंचे अक्षय
- अगले साल 2 जून को रिलीज़ होगी फिल्म