/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/26/akshay-kuarm-angry-22.jpg)
एक के बाद एक करके इस साल अक्षय कुमार के पास कई बड़ी फिल्में हैं. 15 अगस्त के मौके पर उनकी फिल्म मिशन मंगल रिलीज हो रही है. तो वहीं अब उनकी एक और फिल्म के नाम से पर्दा उठा दिया गया है.
फरहाद समजी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म बच्चन पांडे ( #BachchanPandey) अगले साल 2020 में रिलीज होगी. फिल्म के इस पोस्टर में अक्षय साउथ इंडियन लुक में नजर आ रहे हैं. उनके गले में ढेर सारी सोने की चेनें हैं और वह लुंगी में नजर आ रहे हैं.
खास बात ये है कि माथे पर तिलक लगाए हुए अक्षय ने हाथों में नान चाक भी पकड़ा हुआ है. फिलहाल अक्षय का ये लुक काफी वायरल हो रहा है. जिस पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
Akshay Kumar in and as #BachchanPandey... The newest collaboration of Akshay and producer Sajid Nadiadwala...Directed by Farhad Samji... #Christmas 2020 release... First look poster: pic.twitter.com/CvseO4bO3x
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 26, 2019
बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की बच्चन पांडे आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा से टकराएगी. वहीं उनकी लक्ष्मी बॉम्ब और सुर्यवंशी भी अगले साल रिलीज होने को तैयार है. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सूर्यवंशी में कैटरीना कैफ भी हैं ये फिल्म 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी.
Source : News Nation Bureau