अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' साल 2019 की दिवाली पर होगी रिलीज

यह फिल्म पुनर्जन्म के इर्द-गिर्द घूमती है। साजिद खान 'हाउसफुल 4' के साथ निर्देशक के रूप में वापसी करेंगे।

यह फिल्म पुनर्जन्म के इर्द-गिर्द घूमती है। साजिद खान 'हाउसफुल 4' के साथ निर्देशक के रूप में वापसी करेंगे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 4' साल 2019 की दिवाली पर होगी रिलीज

'हाउसफुल' का चौथा सीक्वल 2019 की दिवाली पर रिलीज होगा (फाइल फोटो)

मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल' का चौथा सीक्वल 2019 की दिवाली पर रिलीज होगा। इस नई फिल्म में पुरानी स्टारकास्ट के अलावा नए कलाकार भी हैं।

Advertisment

बयान के मुताबिक, यह फिल्म पुनर्जन्म के इर्द-गिर्द घूमती है। साजिद खान 'हाउसफुल 4' के साथ निर्देशक के रूप में वापसी करेंगे।

फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कहा, 'हाउसफुल मजेदार है। इसका चौथा सीक्वल अब तक का सबसे बड़ा 'हाउसफुल' होगा। मैं साजिद खान के साथ वापसी कर लिए खुश हूं। वह पहली फिल्म के दो हिस्सों का निर्देशन करेंगे। हमारे पास चौथा भाग मजेदार है और पुर्नजन्म पर आधारित है।'

साजिद ने आगे कहा, 'हमारे पास फिल्म के लिए बहुत बड़ी योजना है। इसलिए हम सोचते हैं कि हमें साल 2019 के लिए फिल्म बनाने की आवश्यकता है।'

ये भी पढ़ें: श्याम का दावा, मोदी की मिमिक्री करने से चैनल ने किया मना

Source : IANS

akshay-kumar Housefull 4
Advertisment