कंघे के साथ ऐसी हरकत करते हुए दुख गए Akshay Kumar के जबड़े!

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने फनी बिहेवियर के लिए जाने जाते हैं. इस बीच हाल ही में उनकी एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वो कंघे के साथ अजीब हरकत करते दिख रहे हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
akshay kumar

अक्षय कुमार का ऐसा वीडियो हुआ वायरल( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने फनी बिहेवियर के लिए जाने जाते हैं. वो आए दिन कुछ-न-कुछ ऐसा कर देते हैं. जिसके चलते सुर्खियों में आ जाते हैं. एक्टर फिलहाल अपनी एक हालिया वीडियो (Akshay Kumar viral video) के चलते चर्चा में हैं. जिसमें वो कंघे को अपने मुंह के आगे फिराते दिख रहे हैं. जिसके बाद उनके जबड़ों में काफी दर्द हो गया है. उनका ये वीडियो देख जहां कुछ लोग हैरान हो रहे हैं. वहीं, कई लोग उनकी ये वीडियो देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इसके साथ ही लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar latest video) की ये वीडियो पैपराजी पिंकविला के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर की गई है. जिसमें एक्टर चेक वाली शर्ट पहने कैजुअल लुक में दिख रहे हैं. वहीं, उनके सामने एक फोन दिखाई पड़ रहा है. अक्षय इस वीडियो में अपने मुंह के सामने कंघा रखे दिखाई पड़ रहे हैं. वो लगातार बैकग्राउंड में चल रहे गाने की बीट को मैच कर रहे हैं. जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक्टर की इस वीडियो पर आम लोगों से लेकर तमाम सेलेब्स भी रिएक्शन (Fans reaction on Akshay Kumar) दे रहे हैं. आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Akshay Kumar instagram page) से ये रील शेयर की है. ऐसे में इस पर लाइक्स और कमेंट्स की बारिश कर डाली है.

वहीं, अगर बात करें अक्षय (Akshay Kumar upcoming movies) के वर्कफ्रंट की तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखने वाले हैं. जिनमें 'ओह माय गॉड 2', '2एक्सएल', 'सेल्फी', 'पृथ्विराज', 'रक्षा बंधन', 'ओएमजी 2', 'राम सेतु', 'मिशन सिंड्रेला', 'हेरा फेरी 3', 'राउडी राठौर 2', 'गोरखा', 'बड़े मियां छोटे मियां' का नाम शामिल है. दर्शकों को एक्टर की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है. वो एक्टर की इन फिल्मों के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते नज़र आते हैं. 

akshay kumar new movies Akshay Kumar Movies akshay-kumar Bollywood News akshay kumar instagram
      
Advertisment