अक्षय कुमार और रणवीर सिंह 2021 में करेंगे धमाका, इस दिन रिलीज होगी 'सूर्यवंशी' और '83'

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था. दर्शकों को अक्षय की इस सुपर कॉप फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) और रणवीर की फिल्म '83' का बेसब्री से इंतजार था

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sooravanshi

'सूर्यवंशी' और '83' की नई रिलीज डेट का ऐलान( Photo Credit : फोटो- @ranveersingh @akshaykumar Instagarm)

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मचअवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) और दीपिका रणवीर की फिल्म '83' की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था. दर्शकों को अक्षय की इस सुपर कॉप फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) और रणवीर की फिल्म '83' का बेसब्री से इंतजार था, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) अगले साल 31 मार्च 2021 को रिलीज होगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अनुपम खेर के बेटे सिकंदर ने इंस्टाग्राम पर मांगा काम, कही ये बात

फेमस ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Aadarsh) ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ शेयर की है. तरण आदर्श ने लिखा, ' सभी की निगाहें 2021 पर हैं... #Sooryavanshi और #83TheFilm सिनेमा में रिलीज होने जा रही हैं. अगले साल (2021)... दोनों ही 31 मार्च 2021 को रिलीज होंगी. रिलीज डेट अभी फाइनलाइज नहीं हुई है.'

यह भी पढ़ें: तारा सुतारिया ने बिकिनी में शेयर की Photo, एक्ट्रेस का दिखा ग्लैमरस अंदाज

फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) की बात करें तो इसके रिलीज हुए ट्रेलर में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था. फिल्म में सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिंबा रणवीर सिंह (Ranveer Sing) भी कैमियो में नजर आएंगे. वहीं फिल्म '83' की बात करें तो इसमें भारत के वर्ल्ड कप 1983 की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाया है वहीं दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी.

Source : News Nation Bureau

Sooryavanshi akshay-kumar Ranveer Singh 83 Release date
      
Advertisment