अक्षय कुमार ने एक एनजीओ की मदद के लिए अनोखा तरीका निकाला है। वह उस नेवी यूनिफॉर्म को नीलाम करेंगे, जिसको उन्होंने फिल्म 'रुस्तम' में पहना था। इसके लिए करोड़ों रुपयों की बोली भी लगाई जा रही है।
खबरों की मानें तो अक्षय इस यूनिफॉर्म को ऑनलाइन नीलाम कर रहे हैं। इसकी शुरुआत 20 हजार रुपये से हुई थी, जो 24 घंटे में 2.5 करोड़ रुपये पहुंच गई।
ये भी पढ़ें: 'संजू' ने एक साथ तीन लड़कियों को किया था डेट, कई रहस्यों से उठेगा पर्द
अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, 'आप उस यूनिफॉर्म की बोली लगा सकते हैं, जो मैंने फिल्म् 'रुस्तम' में पहनी थी। इस वर्दी को बेचकर जो पैसे मिलेंगे, वह पशुओं की देखभाल में खर्च होंगे।'
अगर फिल्मों की बात करें तो अक्षय इन दिनों 'केसरी' फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इसके पहले उनकी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' रिलीज हुई थी, जो हिट साबित हुई।
ये भी पढ़ें: युवा हो जाएं सावधान, बढ़ रहा है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा!
Source : News Nation Bureau