/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/11/film-raksha-bandhan-66.jpg)
Akshay Kumar ने दिखाईं फिल्म 'रक्षाबंधन' की झलकियां( Photo Credit : फोटो- @akshaykumar Instagram)
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'रक्षाबंधन' (Raksha Bandhan) 11 अगस्त को रक्षा बंधन के खास मौके पर रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज को अब 1 महीना बाकी है. ऐसे में आज अक्षय कुमार ने फिल्म से जुड़ी अपनी यादें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिनमें वह अपनी ऑन स्क्रीन बहनों, फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभा रहीं भूमि पेडनेकर और फिल्म के निर्देशक के साथ दिखाई दे रहे हैं. फिल्म से जुड़ी तस्वीरों को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने एक पोस्ट भी लिखा है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: मुंबई एयरपोर्ट पर हाथ थामे कूल लुक में नजर आए दीपिका-रणवीर
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने तस्वीरों के साथ पोस्ट में लिखा, 'सबसे खास बंधन को सेलिब्रेट करती एक फिल्म जहां वाकई में थी बहुत प्यारी बॉन्डिंग. इस बेहद खास फिल्म के कुछ खास लम्हों को साझा कर रहा हूं, 1 महीने में आपके नजदीकी थिएटर में आ रहा हूं. #रक्षाबंधन 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.'
बता दें कि फिल्म 'अतरंगी रे' के बाद अक्षय कुमार की आनंद एल राय के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म 'रक्षाबंधन' है. फिल्म के गाने भी रिलीज हुए हैं जिन्हें दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. अक्षय कुमार की हाल में रिलीज दो फिल्में 'बच्चन पांडे' और 'सम्राट पृथ्वीराज' फ्लॉप रही हैं. ऐसे में देखना होगा कि अक्षय कुमार अपनी इस फिल्म से दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाते हैं या नहीं. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. दोनों की साथ में ये दूसरी फिल्म है.