logo-image

अक्षय कुमार के फैंस के लिए खुशखबरी, महाराष्ट्र सरकार ने दिया 'मिशन मंगल' को ये तोहफा

दर्शकों के अलावा इसे क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. तो वही मिशन मंगल विदेशों में भी धूम मचा रही है.

Updated on: 29 Aug 2019, 11:48 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. दर्शकों के अलावा इसे क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. तो वही मिशन मंगल विदेशों में भी धूम मचा रही है. 

अब तक 150 करोड़ अपने खाते में जमा कर चुकी फिल्म मिशन मंगल को महाराष्ट्र सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. इसके बाद माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई में इजाफा होगा.इस खबर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर शेयर किया.

यह भी पढ़ें: Gunjan Saxena: The Kargil Girl: गुंजन सक्सेना की बायोपिक का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

जगन शक्ति के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) ने दर्शकों के साथ फिल्म समीक्षकों का भी दिल जीता है. अक्षय कुमार की इस फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस' (Batla House) से हुई.

'मिशन मंगल' अंतरिक्ष में मंगल ग्रह की जांच के लिए इसरो द्वारा नवंबर 2013 में 'मार्स ऑर्बिटल मिशन' (मॉम) या मंगलयान परियोजना पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी, नित्या मेनन और शरमन जोशी भी हैं.