/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/02/missionmangal730x455-100.jpg)
मिशन मंगल
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) की बंपर कमाई का तूफान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जगन शक्ति के डायरेक्शन में बनी अक्षय की मिशन मंगल ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने 2.91 करोड़ की अपने खाते में जमा किए हैं. तो वहीं भारत में भी फिल्म की कमाई जारी है.
15 अगस्त को रिलीज हुई मिशन मंगल ने अपने पहले वीक 128.16 करोड़, दूसरे वीक में 49.95 करोड़ और वीकेंड में भी अच्छी कमाई करते हुए 9.09 करोड़ रुपए कमाए. अब तक इस फिल्म ने कुल 187.20 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: जब वरुण शर्मा के बाप ने पूछा- तुझे Sexa क्यों बुलाते हैं...
#MissionMangal remains steady, despite #Saaho juggernaut... All set to cross *lifetime biz* of #2Point0 and emerge #AkshayKumar’s highest grossing film...
Fri 2.20 cr, Sat 3.25 cr, Sun 3.64 cr. Total: ₹ 187.20 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) September 2, 2019
#MissionMangal is now #AkshayKumar’s highest grossing film in #Australia... Total till 1 Sept 2019: A$ 601,561 <₹2.91 cr; still running>... Has crossed *lifetime biz* of #Housefull series, #Kesari, #PadMan and all #Akshay starrers in #Australia. @comScore
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 2, 2019
दर्शकों के अलावा फिल्म को क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. मिशन मंगल को महाराष्ट्र सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है.'मिशन मंगल' अंतरिक्ष में मंगल ग्रह की जांच के लिए इसरो द्वारा नवंबर 2013 में 'मार्स ऑर्बिटल मिशन' (मॉम) या मंगलयान परियोजना पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी, नित्या मेनन और शरमन जोशी भी हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो