/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/30/missionmangal730x455-88.jpg)
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल ने अपने खाते में 175 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म ने अपने पहले वीक में शानदार कमाई करते हुए 128.16 करोड़ कमाए वहीं दूसरे वीक में 49.95 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा किए.
15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई फिल्म मिशन मंगल ने 50 करोड़ रुपए 3 दिन में कमाए. सिर्फ पांच दिनों 100 करोड़ और 150 करोड़ 11 दिनों में कमा लिए. 14वें दिन फिल्म की कमाई 175 करोड़ अपने खाते में जमा किए.
#MissionMangal biz at a glance...
Week 1: ₹ 128.16 cr <8 days>
Week 2: ₹ 49.95 cr
Total: ₹ 178.11 cr
India biz.
SUPER-HIT.#MissionMangal benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 100 cr: Day 5
₹ 150 cr: Day 11
₹ 175 cr: Day 14
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) August 30, 2019
दर्शकों के अलावा इसे क्रिटिक्स ने भी अच्छे रिव्यू दिए हैं. तो वही मिशन मंगल विदेशों में भी धूम मचा रही है. मिशन मंगल को महाराष्ट्र सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. इसके बाद माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई में इजाफा होगा.
यह भी पढ़ें: उर्मिला मातोंडकर को सता रही है सास-ससुर की चिंता, आर्टिकल 370 पर कही ये बात
'मिशन मंगल' अंतरिक्ष में मंगल ग्रह की जांच के लिए इसरो द्वारा नवंबर 2013 में 'मार्स ऑर्बिटल मिशन' (मॉम) या मंगलयान परियोजना पर आधारित है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी, नित्या मेनन और शरमन जोशी भी हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो