Advertisment

बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'केसरी' की आंधी, जानिए कैसा रहा तीसरा वीकेंड

फिल्म 'केसरी' देश और विदेशों में कुल 4200 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'केसरी' की आंधी, जानिए कैसा रहा तीसरा वीकेंड
Advertisment

अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी 'केसरी' ने अब तक 143.02 करोड़ कमा लिए हैं. अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर इस फिल्म ने अपने पहले वीक में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 105.86 करोड़ कमाए, दूसरे वीक में 29.66 करोड़ और तीसरे वीकेंड 7.50 करोड़ कमा लिए हैं. फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि केसरी जल्द ही 150 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी.

फिल्म 'केसरी' देश और विदेशों में कुल 4200 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी.अगर फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'केसरी' 'केसरी' ऐतिहासिक सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है. फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है.

फिल्म में ब्रिटिश भारत में 36वीं सिख रेजीमेंट के 21 सिखों की बहादुरी को दर्शाया गया है जो 10,000 से ज्यादा अफगान व ओराकजई अदिवासियों के हमले में एक सेना चौकी का बचाव करते हैं.

Parineeti Chopra akshay-kumar Film Kesari box office collection
Advertisment
Advertisment
Advertisment