/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/19/11-akshay.jpg)
जॉली एलएलबी 2 के नये गाने 'जॉली गुड फैलो' में अक्षय कुमार ( Source: Twitter)
अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का नया गाना 'जॉली गुड फैलो' रिलीज़ हो गया है। इस गाने को अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी पर फिल्माया गया है। गाने में बीच-बीच में फिल्म के कुछ मजेदार सीन भी दिए गए हैं। अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'जॉली गुड फैलो' गाने का वीडियो शेयर किया है। गाना रिलीज़ होने से पहले उन्होंने शूटिंग की कई तस्वीरें भी ट्वीट की।
'जॉली एलएलबी 2' का गाना 'गो पागल' और 'बावरा मन' पहले ही रिलीज़ हो चुका है।
इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। फिल्म में खिलाड़ी कुमार के साथ हुमा कुरैशी नज़र आयेंगी। साथ ही अन्नू कपुर और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे। 'जॉली एलएलबी 2' 2013 की फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है। पहली फिल्म में अरशद वारसी के साथ बमन ईरानी और अमृता राव थे। यह फिल्म 10 फरवरी 2017 को रिलीज़ होगी।
Miliye #JollyGoodFellow se sirf 3 ghante mein! The promotional music video of #JollyLLB2 - out at 11 am!! pic.twitter.com/psK06YEah5
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 19, 2017
यहां देखें वीडियो:
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी के साथ 'जॉली एलएलबी-2' के पहले गाने पर यू विल 'गो पागल'
ये भी पढ़ें: 'जॉली एलएलबी 2' का नया गाना 'बावरा मन' रिलीज़, देखें अक्षय-हुमा की शानदार केमेस्ट्री
Source : News Nation Bureau