New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/11/93-Akshay.jpg)
जॉली एलएलबी 2 के नए गाने में अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी (फोटो: ट्विटर)
अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का नया गाना 'बावरा मन' रिलीज़ हो गया है। इस रोमांटिक गाने में अक्षय और हुमा की जबरदस्त केमेस्ट्री नज़र आ रही है। अक्षय ने इस गाने का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, 'जॉली एलएलबी 2' से बावरा मन मेरा पसंदीदा गाना है। इस गाने के बोल बेहद खूबसूरत हैं।'
Advertisment
इसके पहले अक्षय कुमार ने कुछ तस्वीरें ट्विट कर गाने के रिलीज़ होने की जानकारी दी। फिल्म का गाना 'गो पागल' भी रिलीज़ हो चुका है। इसे होली थीम पर तैयार किया गया है। दर्शकों को 'गो पागल' काफी पसंद आया। बावरा मन गाने को जुबिन नौटियाल और नीति मोहन ने गाया है। इस गाने के लिरिक्स जुनैद वासी ने लिखे हैं।
देखें जॉली एलएलबी 2 का नया गाना:
Source : News Nation Bureau