अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी 'गोल्ड' का नया पोस्टर आउट हो गया है। इसके साथ ही मूवी की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
'खिलाड़ी कुमार' ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'देश बनता है जब सब देशवासियों की आंखों में एक सपना होता है।' इसमें फिल्म की रिलीज डेट 15 अगस्त लिखी हुई है।
रीमा कागती द्वारा निर्देशित 'गोल्ड' में अक्षय हॉकी प्लेयर सरदार बलबीर सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। इसकी ज्यादातर शूटिंग पंजाब और लंदन में हुई है।
बता दें कि इस फिल्म से टीवी की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें: रजनीकांत-अक्षय कुमार की '2.0' के लिए करना होगा और इंतज़ार, फिर खिसकी रिलीज़ डेट
Source : News Nation Bureau