1600 किलोमीटर साइकिल चलाकर अक्षय से मिलने आया उनका जबरा फैन

अक्षय से मिलने के लिए उनका एक फैन हरिद्वार से मुंबई साइकिल पर आ पहुंचा। अक्षय ने खुद इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी।

अक्षय से मिलने के लिए उनका एक फैन हरिद्वार से मुंबई साइकिल पर आ पहुंचा। अक्षय ने खुद इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
1600 किलोमीटर साइकिल चलाकर अक्षय से मिलने आया उनका जबरा फैन

बॉलीवुड हीरो-हिरोइन के लिए उनके फैन की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया से लगाया जा सकता है कि वह उनके लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हो जाते हैं। लेकिन कई बार ये फैंस दीवानगी की हद को पार कर कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे सितारें भी शॉक्ड हो जाते है।

Advertisment

अक्षय हमेशा अपने स्टंट और अपने एक्शन से लोगों को चौकातें हैं लेकिन इस बार अक्षय के फैंस ने कुछ ऐसा किया जिससे वह खुद शॉक्ड हो गये। अक्षय से मिलने के लिए उनका एक फैन हरिद्वार से मुंबई साइकिल पर आ पहुंचा। अक्षय ने खुद इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। इसमें खास बात ये ही कि शिवा गुर्जर नाम का ये शख्स 1600 किलोमीटर साइकिल चला कर अक्षय कुमार से मिलने मुंबई पहुंचा।

यह भी देखें- VIDEO: अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का नया गाना '#JollyGoodFellow' हुआ रिलीज़

अक्षय ने अपने इस जबरा फैन का दिल नहीं तोड़ा और उसके साथ एक तस्वीर भी खिचवायी। अक्षय ने फैन के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'यह व्यक्ति हरिद्वार से साइकिल पर मुझसे मिलने आया है। मैं आप सब से बहुत प्यार करता हूं लेकिन निवेदन करता हूं कि आप ऐसा कुछ न करें'।

शिवा हरिद्वार से मुंबई तक अक्षय कुमार के लिए गंगाजल भी लेकर गया है जो उसने अपने हीरो को दी। अक्षय कुमार की फिल्‍म ‘जॉली एलएलबी 2’ 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म में हुआ कुरैशी उनके साथ नजर आएंगी। जिसके लिए वह प्रसाद लेकर देने आये हैं।

यह भी देखेंसाउथ के सुपरस्टार बालाकृष्ण के फैन ने खरीदा 1 लाख का टिकट, जानिये क्या थी वजह

इससे पहले अजय देवगन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। जस्थान के झुंझुंनू जिले के नवलगढ़ में रहने वाले 22 वर्षीय शमशाद ने 11 जनवरी को 100 फुट गहरे कुएं में रस्सी से लटककर जान देने की धमकी दी थी कि यदि उसे अजय देवगन से नहीं मिलवाया गया तो वह अपनी जान दे देगा। उनके एक फैन ने आज इतना डरा दिया कि उन्होंने उससे मिलने का वादा तक कर डाला।

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar jolly LLB2
      
Advertisment