अक्षय कुमार ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली, इस लिए दान किए 1 करोड़ रुपए

इससे पहले भी अक्षय कई बार लोगों की मदद करने आगे आ चुके हैं

इससे पहले भी अक्षय कई बार लोगों की मदद करने आगे आ चुके हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अक्षय कुमार ने एक बार फिर दिखाई दरियादिली, इस लिए दान किए 1 करोड़ रुपए

अक्षय कुमार इनदिनों अपनी नागरिकता को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हद तो तब हो गई जब नागरिकता के सवाल को लेकर लोगों ने फिल्म 'रुस्तम' के लिए नेशनल अवार्ड तक छिनने की मांग कर दी लेकिन इसके बावजूद अक्षय (Akshay Kumar) ने अपने सच्चे भारतीय और अच्छे दिल का इंसान होने का सबूत देते हुए फोनी तूफान पीड़ितों के लिए एक करोड़ रुपए डोनेट किए हैं.

Advertisment

रिपोर्टस के मुताबिक अक्षय ने ओडीशा में आए फोनी तूफान पीड़ितों के लिए सीएम राहत कोष में एक करोड़ रुपए दान दिए है. वैसे इससे पहले भी अक्षय कई बार लोगों की मदद करने आगे आ चुके हैं. कुछ टाइम पहले गृह मंत्रालय के साथ मिलकर उन्होंने भारत के वीर ऐप शुरुआत की थी. अक्षय कुमार ने पुलवामा हमले में शहीदों के घरवालों को पैसे डोनेट किए थे.

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो अक्षय सूर्यवंशी में नजर आएंगे. अक्षय फिल्म में 'वीर सूर्यवंशी' का किरदार निभाएंगे जो एंटी-टेरोरिस्ट स्क्वोड (एटीएस) को एक अफसर है. यह फिल्म 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. जोकि फिल्म सलमान खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'इंशाअल्लाह' के टकराएगी.

Source : News Nation Bureau

cm relief fund akshay kumar donates 1 crore fani cyclone victims
Advertisment