/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/07/Rustom-Akshay-Kumar-730x455-59.jpg)
अक्षय कुमार इनदिनों अपनी नागरिकता को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हद तो तब हो गई जब नागरिकता के सवाल को लेकर लोगों ने फिल्म 'रुस्तम' के लिए नेशनल अवार्ड तक छिनने की मांग कर दी लेकिन इसके बावजूद अक्षय (Akshay Kumar) ने अपने सच्चे भारतीय और अच्छे दिल का इंसान होने का सबूत देते हुए फोनी तूफान पीड़ितों के लिए एक करोड़ रुपए डोनेट किए हैं.
रिपोर्टस के मुताबिक अक्षय ने ओडीशा में आए फोनी तूफान पीड़ितों के लिए सीएम राहत कोष में एक करोड़ रुपए दान दिए है. वैसे इससे पहले भी अक्षय कई बार लोगों की मदद करने आगे आ चुके हैं. कुछ टाइम पहले गृह मंत्रालय के साथ मिलकर उन्होंने भारत के वीर ऐप शुरुआत की थी. अक्षय कुमार ने पुलवामा हमले में शहीदों के घरवालों को पैसे डोनेट किए थे.
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो अक्षय सूर्यवंशी में नजर आएंगे. अक्षय फिल्म में 'वीर सूर्यवंशी' का किरदार निभाएंगे जो एंटी-टेरोरिस्ट स्क्वोड (एटीएस) को एक अफसर है. यह फिल्म 2020 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. जोकि फिल्म सलमान खान और आलिया भट्ट की फिल्म 'इंशाअल्लाह' के टकराएगी.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us