logo-image

पीएम नरेंद्र मोदी की मुहिम में आगे आए अक्षय कुमार, दान किए इतने करोड़ रुपए

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अब पीएम केयर्स फंड में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 25 करोड़ रुपये की मदद की है

Updated on: 28 Mar 2020, 06:39 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी से आज पूरी दुनिया परेशान है. भारत में भी 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) घोषित किया गया है ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग आम जनता की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अब पीएम केयर्स फंड में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में 25 करोड़ रुपये की मदद की है. अक्षय ने यह जानकारी ट्वीट करते हुए फैंस के साथ शेयर की. इसके साथ ही अक्षय ने मदद के लिए आगे आने की भी अपील की है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: मेडिटेशन करती नजर आईं शिल्पा शेट्टी, लिखा- एक नई दुनिया का एहसास...

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह वह समय है जब यह सब हमारे लोगों का जीवन है और हमें कुछ भी करने की जरूरत है. मैंने अपनी बचत से पीएम मोदी जी के PM-CARES फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान कर रहा हूं. चलो जान बचाते हैं, जान है तो जहान है.'

यह भी पढ़ें: सनी लियोन का Instagram पर दिखा बोल्ड अंदाज, Video से फैंस को बना रही हैं दीवाना

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस पहल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर लोग अक्षय के इस फैसले पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. बॉलीवुड के कई सितारे मदद के लिये आगे आ चुके हैं. वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जो काफी वायरल भी हुआ था. वीडियो में अक्षय ने लॉकडाउन (Lockdown) नहीं मानने वोलों की जमकर क्लास लगाई थी.