logo-image

अक्षय कुमार ने जवानों के साथ किया डांस, Video में दिखा अलग अंदाज

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने आज जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में बीएसएफ जवानों और स्थानीय लोगों के साथ डांस किया

Updated on: 17 Jun 2021, 06:12 PM

highlights

  • अक्षय कुमार ने देश के जवानों के साथ किया डांस
  • अक्षय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
  • अक्षय ने 1 करोड़ रुपए भी दान किये हैं

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कश्मीर पहुंचे हैं. इस दौरान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने आज जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में बीएसएफ जवानों और स्थानीय लोगों के साथ डांस किया. इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) मस्ती भरे अंदाज में जवानों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बांदीपोरा जिले की गुरेज घाटी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के साथ सुदूर तुलैल इलाके का दौरा किया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभिनेता दोपहर करीब 12 बजे हेलीकॉप्टर से तुलैल के नीरू गांव पहुंचे.

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय के गाने पर सपना चौधरी ने किया डांस, देखें जबरदस्त Video

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नीरू गांव में सेना और बीएसएफ के जवानों से संवाद करने का कार्यक्रम था. सूत्रों ने कहा कि वह दूरदराज के इलाकों में स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगे, जो इन गांवों में भारी बर्फबारी और अत्यधिक दुर्गमता जैसी कठिनाइयों का सामना करते हैं. अक्षय कुमार ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित तुलैल गांव में एक स्कूल की इमारत के लिए 1 करोड़ रुपये का दान भी दिया है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सबसे पहले दोपहर के करीब एक हेलीकॉप्टर से नीरू गांव पहुंचे और उसके बाद स्थानीय लोगों और तैनात सुरक्षा बलों के साथ बातचीत की.

सूत्रों ने कहा, 'अक्षय कुमार ने तुलैल के नीरू गांव में स्कूल भवन के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया है. उन्होंने तैनात सेना के जवानों और बीएसएफ के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए इलाके का दौरा किया, जिनके साथ उन्होंने लंबे समय तक बातचीत की. उन्होंने उन स्थानीय लोगों के साथ डांस भी किया, जो अक्षय से मिलने के लिए वहां इकट्ठा हुए थे. समारोह का आयोजन नीरू गांव में एलओसी चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने किया था. उन्होंने भारी बर्फबारी और अत्यधिक कठिन परिस्थितियों में रहकर कठोर जीवन जीने के लिए सेना, बीएसएफ और स्थानीय लोगों की सराहना की है.'