खिलाड़ी अक्षय कुमार बेटी के लिए बने जोकर और मगरमच्छ, ट्विटर और फ़ेसबुक पर खूब मिले लाइक

अक्षय ने बेटी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए खुद को जोकर में बदला

अक्षय ने बेटी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए खुद को जोकर में बदला

author-image
Arib Mehar
एडिट
New Update
खिलाड़ी अक्षय कुमार बेटी के लिए बने जोकर और मगरमच्छ, ट्विटर और फ़ेसबुक पर खूब मिले लाइक

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

जी हाँ अभिनेता अक्षय कुमार अपनी बेटी नितारा के लिए जोकर बन गए। दरअसल अक्षय आज अपनी बेटी नितारा का बर्थडे मना रहे हैं। उनकी बेटी 4 साल की हो गई है और उसके जन्मदिन को स्पेशल बनाने के लिए पापा अक्षय ने की खूब सारी मेहनत की और जोकर से लेकर मगरमच्छ तक बन गए। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने बेटी के जन्मदिन पर खूब मस्ती की और उन फोटोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Advertisment

अक्षय ने फेसबुक पर इस फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "कभी वह मुझे मगरमच्छ बनाती है, कभी क्लॉन। ये सब हम उसके लिए करते हैं। लेकिन उसकी मुस्कराहट सब सार्थक बनाती है"। 

वहीं अक्षय कुमार के इस पापा वाले अंदाज को ट्वीट्राटी और फेसबुक यूजर्स ने खूब पसंद किया है। 

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar
      
Advertisment