/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/16/akshay-38.jpg)
अक्षय कुमार ( Photo Credit : File Photo)
आज कल बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई नाम चीन लोगों की निधन की खबर लगातार सुनने को मिल रही है , जिससे फैंस काफी दुखी हो जाते है, लेकिन इस बार निधन से फैंस से ज्यादा इस एक्टर का दर्द छलक उठा है. जी हां वे और कोई नहीं अक्षय कुमार है जिनके पर्सनल हेयर स्टाइलिस्ट मिलन जाधव का निधन 12 सितंबर को हो गया था. जिसके बाद अक्षय ने वादा किया है कि वे अब मिलन के परिवार का ख्याल रखेंगे. आपको बता दे की अक्षय कुमार के 30 साल के करियर में मिलन जाधव उनके साथ 15 साल से भी ज्यादा प्रर्सनल हेयर स्टाइलिस्ट थे, यानी कि मिलन ने अक्षय के साथ काफी सफर तय किया है. पहले मिलन की तबीयत खराब होने का मामला सामने आया जिसके बाद डॉक्टर्स ने सारे टेस्ट किए जिससे पता चला कि मिलन को स्टेज 4 का कैंसर है. जिसके बाद अक्षय का दिल टूट गया.
अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी है. ये तस्वीर उनके शूटिंग के किसी सेट की है, जहां मिलन उनके बाल ठीक करते हुए दिखाई दे रहे है, जिसके निचे अक्षय ने लिखा - 'तुम अपने फंकी हेयर स्टाइल और मुस्कान की वजह से औरों से अलग थे. तुमने हमेशा इस बात का ध्यान रखा कि मेरे एक भी बाल खराब ना हों. सेट की जान और 15 साल से मेरे हेयरड्रेसर रहे... मिलन जाधव. मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि तुम हमें छोड़ कर चले गए. मैं हमेशा तुम्हें याद करूंगा मिलानो. ओम शांति. ' इस पोस्ट के बाद इसपर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने रिएक्ट किया.
You stood out of the crowd with your funky hairstyles and infectious smile. Always ensured not even one hair of mine was out of place. The life of the set, my hairdresser for more than 15 years,Milan Jadhav. Still can’t believe you’ve left us…I will miss you Milano💔 Om shanti🙏🏻 pic.twitter.com/5yO7eXzEpJ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 12, 2022
देखा जाए तो अक्षय के लिए ये समय ठीक नहीं जा रहा है जहा एक तरफ अक्षय की फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप जा रही है, वहीं उनके करीबी हेयर स्टाइलिस्ट मिलन के निधन के बाद वे काफी दुखी हो गए. लेकिन इन सब के बीच अक्षय की नई फिल्म कठपुतली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए जा रहा है.
Source : News Nation Bureau