VIDEO: Housefull 4 का 'छम्मो' गाना हुआ रिलीज, एक साथ दिखे सभी सितारे

फिल्म के इस गाने में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ बॉबी देओल (Bobby Deol), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), कृति सेनन (Kriti Sanon), पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) सभी कलाकार नजर आ रहे हैं

फिल्म के इस गाने में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ बॉबी देओल (Bobby Deol), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), कृति सेनन (Kriti Sanon), पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) सभी कलाकार नजर आ रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
VIDEO: Housefull 4 का 'छम्मो' गाना हुआ रिलीज, एक साथ दिखे सभी सितारे

अक्षय कुमार( Photo Credit : फोटो- @akshaykumar Instagram)

Housefull 4: 'हाउसफुल 4' का नया गाना 'छम्मो' (Chammo) रिलीज हो गया है. फिल्म के इस गाने में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ बॉबी देओल (Bobby Deol), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), कृति सेनन (Kriti Sanon), पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) सभी कलाकार नजर आ रहे हैं. अभी तक फिल्म 'हाउसफुल 4' के रिलीज तीनों गाने हिट रहे हैं, जिसमें 'बाला' (Bala) काफी फेमस हुआ है.

Advertisment

इसके बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) द्वारा शुरू किए गए बाला चैलेंज (Bala Challenge) ने इस वक्त इंटरनेट पर धमाल मचाया हुआ है जिसे एक के बाद एक करके बॉलीवुड सेलेब्रिटीज पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: साजिद नाडियाडवाला ने खोला सलमान खान की शादी का राज, देखें ये VIDEO

यूट्यूब पर 'छम्मो' (Chammo) के वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ''छम्मो' (Chammo) रिलीज होते ही यूट्यूब पर भी ट्रेंड करने लगा है. बता दें कि काफी लंबे वक्त के बाद हाउसफुल 4(Housefull 4) के जरिए अक्षय कॉमेडी में लौट रहे हैं. फिल्म में राणा दग्गुबाती, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला जैसे सितारे भी मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: 'देवी' बनकर आ रही आमिर खान की एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह, जानिए डिटेल

फिल्म इस साल दीवाली के मौके पर 26 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ये फिल्म राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म मेड इन चाइना (Made in China) और तापसी पन्नु (Taapsee Pannu) की सांड की आंख (Saand Ki Aankh) से टकराएगी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

akshay-kumar Kriti Sanon Housefull 4 Chammo Song Housefull 4 New Song
      
Advertisment