Advertisment

अक्षय- ट्विंकल ने दी करण कपाड़िया को ये सलाह, मानेंगे तो हो जाएंगे सुपरहिट

मारधाड़ से भरपूर फिल्म की कहानी एक आत्मघाती हमलावर के इर्द-गिर्द घूमती है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अक्षय- ट्विंकल ने दी करण कपाड़िया को ये सलाह, मानेंगे तो हो जाएंगे सुपरहिट
Advertisment

नवोदित कलाकार करण कपाड़िया का कहना है कि उनकी मौसेरी बहन ट्विंकल खन्ना और जीजा अक्षय कुमार ने फिल्म उद्योग में टिके रहने के लिए उनसे कड़ी मेहनत करने और काम पर फोकस बनाए रखने के लिए कहा है. बेहजाद खंबाटा निर्देशित फिल्म 'ब्लैंक' से करण बॉलीवुड में आगाज कर रहे हैं. यहां फिल्म की रैप-अप पार्टी में मीडिया से बातचीत के दौरान करण ने बहन और जीजा से मिली सलाह के बारे में बताया.

उन्होंने कहा, "अक्षय और ट्विंकल ने मुझसे मेरा सर्वश्रेष्ठ देने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि यह मुश्किल होने वाला है और 'तुम जो भी करो उसे लेकर तुम्हें आत्मविश्वास से भरपूर होना है.' लेकिन उन्होंने जब फिल्म का रशेस देखा, तो उन्हें मुझ पर भरोसा हुआ और मुझे बस काम पर फोकस बनाए रखने के लिए कहा."

मारधाड़ से भरपूर फिल्म की कहानी एक आत्मघाती हमलावर के इर्द-गिर्द घूमती है. करण ने इसे निभाया है. इसमें सनी देओल भी हैं. फिल्म तीन मई को रिलीज होगी. इसके अलावा अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने साले करण कपाड़िया की फिल्म 'ब्लैंक' के लिए एक स्पेशल सॉन्ग शूट किया है. अक्षय का कहना है कि करण को गुड लक कहने का यह उनका तरीका है.

Source : IANS

Film blank Twinkle Khanna work hard Karan Kapadia akshay-kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment