इंतजार खत्म... इस दिन रिलीज होगा रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' का ट्रेलर

फिल्म के प्रचार के लिए रजनीकांत और अक्षय कुमार की जैसा दिखने वाला हॉट एयर बैलून दुनियाभर में उड़ाया जाएगा।

फिल्म के प्रचार के लिए रजनीकांत और अक्षय कुमार की जैसा दिखने वाला हॉट एयर बैलून दुनियाभर में उड़ाया जाएगा।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
इंतजार खत्म... इस दिन रिलीज होगा रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' का ट्रेलर

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी '2.0' इन दिनों चर्चा में है। अभी तक खबर आ रही थी कि यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि इसका ट्रेलर इसी साल दिसंबर में रिलीज होगा।

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का ऑडियो अक्टूबर में दुबई में रिलीज होगा। इसके बाद नवंबर महीने में हैदराबाद में और दिसंबर में चेन्नई में टीजर रिलीज होगा। बताया जा रहा है कि '2.0' की टक्कर सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'अय्यारी' से होगी।

ये भी पढ़ें: कंगना-ऋतिक विवाद पर बोलीं फराह खान, 'वुमेन कार्ड खेलना बंद करें'

फिल्म के प्रचार के लिए रजनीकांत और अक्षय कुमार की जैसा दिखने वाला हॉट एयर बैलून दुनियाभर में उड़ाया जाएगा। यह एक तरीके से फिल्म का अनोखा प्रचार होगा।

इस फिल्म का रीमेक है 2.0

'2.0' फिल्म 2010 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर 'एंथिरन' की रीमेक है। फिल्म में अक्षय जहां खलनायक के रूप में दिखाई देंगे। वहीं एमी जैक्सन मुख्य नायिका के रूप में नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार के ऐलान पर रवि शंकर के सवाल, 'कितनी विश्वसनीय होगी जांच'

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar Rajinikanth
      
Advertisment