/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/08/prithviraj-trailer-78.jpg)
फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' ने अब तक की इतनी कमाई( Photo Credit : फोटो- @akshaykumar Instagram)
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर की पीरियड ड्रामा फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. रिलीज के बाद पहले वीकेंड तो फिल्म ने अच्छी कमाई की मगर वीकडे पर फिल्म की कमाई पर गहरा असर पड़ा है. फिल्म अपने 5वें दिन तक भी 50 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. 300 करोड़ की लागत से बनी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) ने पांच दिन में 48.65 करोड़ अपने नाम किए हैं.
यह भी पढ़ें: Sunny Leone के साथ लड़के ने की ये हरकत, एक्ट्रेस ने चप्पल से की पिटाई
#SamratPrithviraj continues its downward trend... Trending is extremely weak, there's zilch hope to cover lost ground on weekdays or next weekend...Fri 10.70 cr, Sat 12.60 cr, Sun 16.10 cr, Mon 5 cr, Tue 4.25 cr. Total: ₹ 48.65 cr. #India biz. pic.twitter.com/hMYsKqP6hn
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 8, 2022
रिलीज के दिन फिल्म ने 10.70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने शनिवार को 12.60 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 16.10 करोड़ का बिजनेस किया. चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई और 5 करोड़ की कमाई की. वहीं पांचवे दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 4.25 करोड़ ही कमा पाई है. उम्मीद से ये कमाई काफी कम है. वहीं इस फिल्म के साथ ही रिलीज हुई कमल हासन की फिल्म विक्रम ने 175 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है.
फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) से मानुषी छिल्लर ने डेब्यू किया है. डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म हिंदी भाषा के अलावा तेलुगू और तमिल भाषा में भी रिलीज डब किया गया है.