/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/09/akshayjohn-18.jpg)
बॉलीवुड के डैशिंग स्टार्स में अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की गिनती होती है. इस साल 15 अगस्त के मौके पर अक्षय की मिशन मंगल और जॉन की बाटला हाउस बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी. दोनों ही स्टार्स अपनी-अपनी फिल्मों के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में अक्षय और जॉन अपनी- अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए एक ही जगह पहुंचे. जो कि उनके फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं थी.
दोनों ही स्टार्स ने एक साथ फोटो खिंचवाए और मस्ती की. जिसे देखकर अक्षय-जॉन की फिल्म देसी ब्वॉय की यादें ताजा हो गई. एक साथ रिलीज हो रहे अपनी फिल्म्स को लेकर दोनों ही स्टार्स काफी खुश हैं. फिलहाल इवेंट में शामिल हुए दोनों ही स्टार्स ने जमकर फोटो खिंचवाए.
View this post on InstagramMake some noise for the Desi Boyz...together we are always a riot! #BrotherFromAnotherMother
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on
अक्षय ब्लैक जींस और ब्लैक टीशर्ट में और जॉन ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जींस में नजर आए. वायरल फोटो में जॉन, अक्षय को अपनी पीठ पर उठाए हुए दिखाई पड़े.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो