/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/07/34-akshaynoida.jpg)
'जॉली एलएलबी 2' का प्रमोशन करने के लिए नोएडा पहुंचे अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी (फोटो: फेसबुक)
अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वही बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार भी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। अक्षय और हुमा कुरैशी सोमवार को मूवी प्रमोट करने के लिए नोएडा पहुंचे। यहां यूथ ने दोनों का दिल खोलकर स्वागत किया।
अक्षय ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कॉलेज के पुराने खूबसूरत दिनों को याद दिलाने के लिए शुक्रिया...आप लोगों के साथ बिताए कुछ अच्छे पल शेयर कर रहा हूं ❤.. #4DaysToJollyLLB2'
Reminiscing good old college days thanks to you guys...sharing some good moments spent with you all today ❤ #4DaysToJollyLLB2pic.twitter.com/6fDfm3nhzW
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 6, 2017
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार के साथ 'जॉली एलएलबी 2' की टीम की मुश्किलें बढ़ीं
इस फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। फिल्म में खिलाड़ी कुमार के साथ हुमा कुरैशी नज़र आयेंगी। साथ ही अन्नू कपुर और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे। 'जॉली एलएलबी 2' 2013 की फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है। पहली फिल्म में अरशद वारसी के साथ बमन ईरानी और अमृता राव थे।
Met these bunch of cool student lawyers or should I say soon to be Jollys today 😉My sincerest best wishes to all...love & prayers 🙏🏻 pic.twitter.com/vTOzoLhbmZ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 6, 2017
यह फिल्म 10 फरवरी 2017 को रिलीज़ होगी। वहीं, फिल्म के गानों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन वीक 2017: 'रोज डे' पर ऐसे करें प्यार का इजहार
Source : News Nation Bureau