logo-image

अक्षय कुमार के अलावा 45 जूनियर आर्टिस्ट भी हुए कोरोना पॉजिटिव

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. वहीं अब खबर आ रही है कि फिल्म रामसेतु की शूटिंग के करीब 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

Updated on: 05 Apr 2021, 10:11 AM

highlights

  • फिल्म रामसेतु के करीब 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना पॉजिटिव
  • अक्षय कुमार भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं
  • बॉलीवुड के कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं

नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कोरोना संक्रमित होने के बाद घर में ही क्वारंटीन हैं. इस बात की जानकारी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. वहीं अब खबर आ रही है कि फिल्म रामसेतु की शूटिंग के करीब 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉई के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, 'राम सेतु की शूटिंग पूरी सुरक्षा के साथ की जा रही थी. लेकिन ये बेहद दुखद है कि फिर भी 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है.' 

यह भी पढ़ें: 'बिकिनी किलर' चार्ल्स शोभराज पर बन चुकी हैं ये फिल्में

बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बीते कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामसेतु' (Ramsetu) की शूटिंग में बिजी थे. फिल्म 'रामसेतु' (Ramsetu) में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म की शूटिंग से पहले अक्षय कुमार ने अयोध्या के राम मंदिर में जाकर पूजा भी की थी. इस दौरान फिल्म के निर्देशक और जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी अक्षय के साथ थीं. अक्षय कुमार ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा, 'मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. सभी नियमों का पालन कर रहा हूं. मैंने तुरंत खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं होम क्वारंटाइन हूं और जरूरी चिकित्सकीय सुविधा ले रहा हूं.'

यह भी पढ़ें: कोरोना से मात देकर काम पर लौटे रणबीर कपूर, जिम में बहाया पसीना

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से पहले बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे कोरोना महामारी का शिकार हो चुके हैं. इनमें बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान और गोविंदा भी शामिल हैं. अक्षय कुमार से पहले सिंगर आदित्य नारायण ने भी कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. आदित्य नारायण ने कल एक पोस्ट शेयर करके बताया था कि वे और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल (Shweta Agarwal) की कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं दोनों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रणबीर कपूर (Ranbeer Kapoor), कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan), मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और आर. माधवन (R. Madhwan) भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं.