/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/09/akshay-same-95.jpeg)
अक्षय कुमार, अजय देवगन और रोहित शेट्टी( Photo Credit : https://twitter.com/akshaykumar)
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और अक्षय कुमार रविवार को महाराष्ट्र पुलिस अंतर्राष्ट्रीय मैराथन में शामिल हुए. उन्हें एक ही समारोह में इस तरह से साथ देखकर इसे बॉलीवुड पुलिसमैन 'सिंघम' और 'सूर्यवंशी' का पुनर्मिलन कहा जा सकता है. उनके साथ यहां फिल्मकार रोहित शेट्टी भी मौजूद रहे, जिन्होंने अजय अभिनीत फिल्म 'सिंघम' बनाई है और अब उनकी एक और पुलिस ड्रामा फिल्म 'सूर्यवंशी' आने के लिए बिल्कुल तैयार है, जिसमें अक्षय हैं.
Team #Sooryavanshi at the Maharashtra Police International Marathon on this beautiful Sunday morning, a great initiative where the police doesn’t run after you but with you 😜 #AaRahiHaiPolice#MarathonMovement#RohitShetty@ajaydevgnpic.twitter.com/lE2KghYBND
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 9, 2020
ये भी पढ़ें- अभिनेत्री जीनत अमान बोलीं- ...इसलिए मैं बॉलीवुड में काम नहीं करना चाहती हूं
मैराथन में उनकी उपस्थिति की झलक दिखाते हुए अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को साझा करते हुए उसके साथ लिखा, "रविवार की इस खूबसूरत सुबह में हैशटैगसूर्यवंशी की टीम महाराष्ट्र पुलिस अंतर्राष्ट्रीय मैराथन में शामिल, एक बेहतरीन पहल जहां पुलिस वाले आपके पीछे नहीं बल्कि आपके साथ दौड़ते हैं." तस्वीर में अक्षय, अजय और रोहित तीनों 'आ रही है पुलिस' लिखे ब्लैक टी-शर्ट पहने मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. 'सूर्यवंशी' की बात करें, तो यह मार्च में रिलीज होगी जिसमें कैटरीना कैफ भी हैं.
Source : IANS