logo-image

अक्षय कुमार ने एक बार फिर बढ़ाया मदद का हाथ, बीएमसी को डोनेट किए इतने करोड़

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान दिए थे

Updated on: 11 Apr 2020, 08:55 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कोविड-19 (Covid 19) महामारी के खिलाफ लड़ाई में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विप्मेंट (पीपीई), मास्क और रैपिड टेस्टिंग किट के निर्माण के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को 3 करोड़ रुपये दान दिए हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान दिए थे.

यह भी पढ़ें: Photo: सनी लियोन का स्विमिंग पूल में दिखा बोल्ड अंदाज, देखें नई तस्वीरें

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्विटर पर मुंबई पुलिस और बीएमसी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'हमारे परिवार और हमें सुरक्षित करने के लिए लोगों की एक सेना है, जो दिन रात मेहनत कर रही है. चलिए मिलकर उन्हें हैशटैगदिलसेशुक्रिया करते हैं, क्योंकि कम से कम इतना तो हम कर ही सकते हैं.'

एक अलग ट्वीट में अभिनेता ने लिखा, 'नाम- अक्षय कुमार शहर-मुंबई मेरे और मेरे परिवार की तरफ से पुलिस, नगर निगम के कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स, एनजीओ, वॉलेंटियर्स, सरकारी अधिकारी, वेंडर्स, बिल्डिंग के गार्ड सभी को हैशटैगदिलसेथैंकयू.'

यह भी पढ़ें: जब इस फेमस एक्ट्रेस को करना पड़ा था कास्टिंग काउच का सामना

हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी, लेखिका-अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने सोशल मीडिया पर लिखा था, टमेरे पति ने मुझे गर्व महसूस कराया है. जब मैंने उनसे पूछा कि क्या वह इस बात से सुनिश्चित हैं कि वह इतनी बड़ी रकम देने वाले हैं और हमें धनराशि निकालने की जरूरत थी तो उन्होंने कहा, 'मेरे पास कुछ भी नहीं था जब मैंने शुरूआत की थी और अब मैं इस जगह पर हूं, ऐसे में मैं खुद को उनके लिए जिनके पास कुछ नहीं है, के खातिर कुछ करने से कैसे रोक सकता हूं'.'