अक्षरा सिंह की सोशल मीडिया पर सामने आईं फोटो, देखकर हैरान हो जाएंगे आप

अक्षरा इस लुक में जबरदस्त एक्सप्रेशन दे रही हैं. अक्षरा (Akshara)को कमर पर हाथ रखे हुए देखा जा सकता है.

अक्षरा इस लुक में जबरदस्त एक्सप्रेशन दे रही हैं. अक्षरा (Akshara)को कमर पर हाथ रखे हुए देखा जा सकता है.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Capturehtyujtuu  1

अक्षरा सिंह( Photo Credit : social media)

 भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह (Akshara singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्षरा सिंह की अच्छी खासी फैन फैन फॉलोइंग है, उनके नया गाना आता ही ट्रेंड करने लगता है. साथ ही फैंस अक्षरा को भोजपुरी एक्टर पवन सिंह से साथ देखना पसंद करते हैं. फिलहाल अक्षरा सिंह की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, फोटो में अक्षरा सिंह को ऑफ व्हाइट लहंगे में देखे जा सकता है. व्हाइट लंहगे के साथ उन्होंने व्हाइट ब्लाउज भी पहना है. साथ ही हाई मेकअप और व्हाइट इयररिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया है.

Advertisment

दरअसल ये लुक उन्होंने नवरात्रि के लिए तैयार किया है. इस लुक में वो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उनके इस लुक पर फैंस ने भी कंमेंट्स की बौछार कर दी है. एक यूजर ने लिखा,  सो स्टनिंग, दूसरे ने लिखा, सो स्वीट. वहीं कहीं यूजर्स ने हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. अक्षरा इस लुक में जबरदस्त एक्सप्रेशन दे रही हैं. अक्षरा (Akshara)को कमर पर हाथ रखे हुए देखा जा सकता है. साथ ही अक्षरा को दीवार पर हाथ रखे हुए देखा जा सकता है. अक्षरा हर लुक में बहुत खूबसूरत लगती हैं, हाल ही में अक्षरा का एक नया गाना 'तु पलट जईब' रिलीज के साथ ही वायरल  होने लगा था. इस गाने को 7 हजार  से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. गाने में अक्षरा सिंह और निरहुआ की जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिली है. साथ ही बता दें, इस फिल्म की कहानी और स्क्रीन प्ले श्रेया श्रीवास्तव ने लिखा है. 

Source : News Nation Bureau

Akshara Singh latest entertainment news bhojpuri actress Enterainment
Advertisment